loader
फाइल फोटो

यूपीए के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसे नाम बदलना पड़ा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए के 44 सांसदों से मुलाकात की है। यह मुलाकात संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में हुई। यहां हुई दो बैठकों में पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद मौजूद रहे। 
इस मुलाकात में सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। सरकार के द्वारा किए गए कल्याणकारी कामों विकास के बारे जनता को बताएं।
उन्होंने सांसदों के नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर बात करें। उन्होंने इस दौरान कहा कि विपक्ष ने चोला बदला है लेकिन चरित्र वही है। चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि यूपीए के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसे अब नाम बदलना पड़ा है। जबकि एनडीए स्वार्थ के लिए नहीं त्याग के लिए बना है।

बिहार में हमारे विधायक ज्यादा फिर भी नीतीश को सीएम बनाया

उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद हमारे ज्यादा विधायक थे फिर भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। पंजाब में अकाली सरकार में हमारे विधायक अधिक संख्या में थे। हमने वहां उपमुख्यमंत्री का पद भी नहीं मांगा था। एनडीए समाज और इस देश की सेवा कर रहा है, यही कारण है कि यह लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है। 
मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में भी हमारी सरकार बनेगी।सांसदों के साथ हुई इस बैठक को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया। 
ताजा ख़बरें

इस मुलाकात के बाद सांसदों ने यह कहा 

प्रधानमंत्री के साथ हुई इस बैठक के बाद भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। बैठक में 2024 चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने ये बैठक की है। भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें पिछले 9 सालों में लोगों की भलाई के लिए किए गए कामों के बारे में बताएंगे।
देश से और खबरें

भाजपा ने सांसदों को 11 क्षेत्रों में बांटा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एनडीए के 430 सांसदों को 11 क्षेत्रों में बांट कर प्रधानमंत्री का उनसे वन टू वन मिलने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। विपक्ष की एकता को देख कर भाजपा भी अपनी रणनीति को मजबूती दे रही है। इसी कड़ी में एनडीए के सहयोगी दलों की पिछले दिनों बैठक बुलाई गई थी। अब यह पहली बार हो रहा है कि पीएम एनडीए के सांसदों से क्षेत्रवार से मिल रहे हैं। पीएम मोदी अगले 10 दिनों में एनडीए के सभी सांसदों से मिलेंगे जिनकी संख्या 430 से ज्यादा है। 

इन तिथियों को यहां के सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदीसांसदों से मुलाकाक की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2 अगस्त को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार , लक्षद्वीप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और अवध से 96 सांसदों से पीएम की मुलाकात होगी। वहीं 3 अगस्त को हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के 63 सांसदों से पीएम मिलेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें