एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवालिया निशान लग रहे हैं। जिस अमेरिकी साइबर विशेषज्ञ ने भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम का डिज़ाइन तैयार किया था, कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि वह ख़ुद ऐसी ही एक ईवीएम को हैक करके दिखाएँगे। उन्होंने दावा किया था कि 21 जनवरी (सोमवार) को भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 5.30 बजे वह लंदन में सार्वजनिक तौर पर इस ईवीएम को हैक करेंगे।