ऐसे समय जब भारतीय सरज़मीन पर चीनी सेना मौजूद होने के बावजूद तनाव कम हो रहा है, अमेरिका ने बीजिंग की तीखी आलोचना करते हुए उसे आक्रामक क़रार दिया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स) ने आम सहमति से दो अलग-अलग प्रस्ताव पारित कर चीन को भारत के प्रति आक्रामक क़रार दिया और उससे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिक जमावड़ा कम करने की अपील की है।