भारत-चीन में बढ़ते तनाव के बीच जब अमेरिका ने एक के बाद एक बयान देकर यह संकेत दिया था कि दो पड़ोसियों में युद्ध होने की स्थिति में वह भारत का साथ देगा, तो कुछ लोगों ने इस पर शक किया था। क्या वाकई? यह सवाल भारत-चीन-अमेरिका के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। इस सवाल के जवाब में पूरी दक्षिण एशिया की तसवीर तो छिपी हुई है ही, रणनीतिक-भौगोलिक समीकरण का हल भी है।