loader

कुछ घंटे के भीतर दो ट्रेनों में आग लगी; आख़िर ट्रेनों में बार-बार हादसे क्यों?

ट्रेन में फिर हादसा हुआ है। दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। इसमें कम से कम 19 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 11 की हालत गंभीर बतायी जाती है। यह उत्तर प्रदेश के इटावा के पास घटना हुई। इससे बस कुछ घंटे पहले बिहार पहुँची एक अन्य ट्रेन में आग लगी थी। अगस्त में तो तमिलनाडु में एक ट्रेन में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेनों के पटरी से उतरने की ख़बरें भी लगातार आ रही हैं।

ताज़ा मामला दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। एस-6 कोच में रात करीब 2 बजे आग लग गई थी। ट्रेन नंबर- 12554 नई दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी जब यह घटना घटी। रात क़रीब 2.12 बजे इटावा पहुंचने पर यात्रियों ने एस-6 कोच से धुआं निकलते देखा और तुरंत अधिकारियों को बताया। ट्रेन को मैनपुरी जंक्शन से पहले रोक दिया गया।

ताज़ा ख़बरें

सरकारी रेलवे पुलिस यानी जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। आग बुझाने के बाद प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया और ट्रेन ने सुबह 6 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घायल 19 यात्रियों में से 11 को आगे के इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया है।

इससे क़रीब 10 घंटे पहले एक अन्य ट्रेन में आग लगने की घटना घटी थी। पहली घटना में नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल थी जिसमें आठ यात्री घायल हो गए और चार डिब्बे तबाह हो गए।

अगस्त महीने में तमिलनाडु में एक ट्रेन में आग लगने की एक भयावह घटना हुई थी। मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई थी। यह ट्रेन मदुरै यार्ड में एक पर्यटक कोच थी। तब रेलवे ने कहा था कि जिस कोच में आग लगी थी, उसमें लखनऊ के क़रीब 65 यात्री सवार थे। जब कोच यार्ड में खड़ा था, तो कुछ यात्रियों ने कथित तौर पर चाय और नाश्ता तैयार करने के लिए अपने साथ लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया, जिससे आग लग गई। हालाँकि रेलवे ने इसका जवाब नहीं दिया कि इन यात्रियों को सिलेंडर लेकर चढ़ने की अनुमति कैसे मिली या रेलवे का अपना जांच सिस्टम क्या है।
देश से और ख़बरें

पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण 13 यात्रियों की मौत हो गई थी। विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगढ़ जा रही एक यात्री ट्रेन विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई थी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए थे।

रेल अधिकारियों ने मीडिया को बताया था, “विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे की टक्कर हुई। हादसे में 3 कोच शामिल थे। दो ट्रेनें सिग्नल न होने की वजह से खड़ी थीं। पीछे से पैसेंजर ट्रेन ने जाकर टक्कर मारी। शायद ड्राइवर ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया।”

पिछले महीने ही बिहार के बक्सर ज़िले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हुई थी। 

ख़ास ख़बरें

बालासोर हादसे में 290 से ज़्यादा मौतें

इससे पहले जून महीने में ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में 290 से ज़्यादा मौतें हुई थीं। क़रीब 900 यात्री घायल हुए थे। भारतीय रेलवे के इतिहास में पूर्व में भी इस तरह के कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसके बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें