उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मंगलवार 9 सितंबर को जारी है। एनडीए की ओर से तमिलनाडु के बीजेपी दिग्गज सी.पी. राधाकृष्णन तथा विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। कुल 781 सांसदों को वोट डालना है। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होनी है। एनडीए के पास मजबूत संख्या बल होने के कारण राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सुबह सबसे पहले पीएम मोदी और कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता सोनिया गांधी ने वोट डाला।