उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मंगलवार 9 सितंबर को जारी है। एनडीए की ओर से तमिलनाडु के बीजेपी दिग्गज सी.पी. राधाकृष्णन तथा विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। कुल 781 सांसदों को वोट डालना है। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होनी है। एनडीए के पास मजबूत संख्या बल होने के कारण राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सुबह सबसे पहले पीएम मोदी और कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता सोनिया गांधी ने वोट डाला।
उपराष्ट्रपति कौन बनेगा, शाम तक इंतजार कीजिए, मतदान जारी, मोदी-सोनिया ने वोट डाला
- देश
- |
- |
- 9 Sep, 2025
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार 9 सितंबर को मतदान जारी है। पीएम मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वोट डाला है। नतीजे शाम तक पता चल जाएंगे। अगर कोई बड़ा चमत्कार नहीं होता है तो एनडीए की जीत तय मानी जा रही है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी