बुधवार देर रात, विनेश ने खेल ट्रिब्यूनल (सीएएस) में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की, जिसमें मांग की गई कि सुबह के वेट-इन में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण बाहर होने के बाद उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाए। यानी जो खिलाड़ी दूसरे नंबर पर आई है, उसे और विनेश को बराबर विजेता घोषित करते हुए सिल्वर मेडल दिया जाए।
हालाँकि, कुश्ती की अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को बता दिया है कि मौजूदा वेट-इन नियम जिसके कारण विनेश को अयोग्य ठहराया गया, उसे बदला नहीं जा सकता है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू प्रमुख नेनाद लालोविक ने पेरिस में भारतीय संवाददाताओं से कहा, ''मुझे इसके (भारत की अपील) खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मैं नतीजा जानता हूं। मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता जो किया जा सके। यह प्रतियोगिता के नियम हैं और मुझे वास्तव में नहीं लगता कि यह (निर्णय को पलटना) संभव है।''