कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का बड़ा खुलासा किया और चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए, लेकिन इससे बीजेपी भड़क गई। एक के बाद एक बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए इसे उनकी हताशा और हार का बहाना बताया।
वोट चोरी के राहुल गांधी के बड़े खुलासे पर बीजेपी क्यों भड़की? जानें नेताओं ने क्या कहा
- देश
- |
- 7 Aug, 2025
Vote Chori Row : वोटर लिस्ट से नाम हटाने और 'वोट चोरी' के राहुल गांधी के गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस खुलासे पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

राहुल गांधी के वोट चोरी के बड़े खुलासे पर बीजेपी भड़की
बीजेपी नेताओं ने उनके बारे में क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने देश के चुनावों में धांधली करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में फर्जी लोगों के नाम जोड़े गए और उन्होंने कर्नाटक की मतदाता सूची दिखाकर अपनी बात को पुष्ट किया। राहुल गांधी ने बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की 'भयंकर चोरी' के सबूत देते हुए दावा किया कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोटों की वोट चोरी हुई।