इज़रायल और हमास के बीच छिड़ी जंग के शिकार पत्रकार भी हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 20 से अधिक पत्रकारों के मारे जाने की सूचना है। इसमें ज्यादातर फिलिस्तीनी हैं। इस बीच एक पत्रकार के परिवार की मौत की खबर ने दुनिया भर के सभ्य समाज को दहला दिया है।
वाएल अल-दहदौहः एक पत्रकार जिसने गजा युद्ध में अपनो को खोया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इजरायली बमबारी में उनकी पत्नी, बेटी, बेटा और पोते के मौत हो गई। अपने बच्चों के शव को गोद में लिये अस्पताल में घूमते वाएल अल- दहदौह की फोटो दुनिया भर में वायरल हुई है।
