जो विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को ख़त्म करने में लॉकडाउन को अपर्याप्त बताता रहा है अब उसी डब्ल्यूएचओ के विशेष राजदूत डैविड नाबरो का कहना है कि भारत में लॉकडाउन का फ़ैसला समय से पहले कर अच्छा क़दम उठाया गया है। उन्होंने इसे दूरदर्शी फ़ैसला बताया। एक इंटरव्यू में नाबरो ने कहा कि जब भारत में पॉजिटिव केसों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी तभी लॉकडाउन कर देने से नये वायरस को फैलने से रोकने के लिए समय मिल गया। उन्होंने कहा, 'इसने (लॉकडाउन ने) ट्रांसमिशन को बाधित करने, इसके लिए अस्पतालों को चुनने और स्थानीय स्तर पर क्षमता विकसित करने का समय दिया।'