उत्तर प्रदेश के बुलदंशहर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने नृशंस हत्या कर दी थी। उसके बाद क्या ट्विटर, क्या फ़ेसबुक और क्या वॉट्सऐप, ट्रोल आर्मी ने देश में तूफान खड़ा कर दिया और पूरे मामले को पलक झपकते ही सांप्रदायिक एंगल दे दिया। ट्रोल आर्मी को बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं, प्रवक्ताओं का इस काम में भरपूर सहयोग मिला।
पालघर मामले में शोर मचाने वाले बीजेपी नेता बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर चुप क्यों हैं?
- देश
- |
- 28 Apr, 2020
पालघर में साधुओं की हत्या के मामले को किसी जांच और नतीजे के आए बिना सांप्रदायिक एंगल दे देने वाले बीजेपी नेताओं ने बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर चुप्पी क्यों साध ली है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा।