पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में आते ही पार्टी के लिये मुश्किल खड़ी हो गई है। सिंधिया का यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से एक कनेक्शन निकल आया है। मुंबई मिरर के मुताबिक़, राणा कपूर मुंबई के समुद्र महल में स्थित जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। सिंधिया ने कपूर को इसे किराये पर दिया हुआ है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के फ़्लैट में रहते हैं यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर!
- देश
- |
- 12 Mar, 2020
राणा कपूर मुंबई के समुद्र महल में स्थित जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। सिंधिया ने कपूर को इसे किराये पर दिया हुआ है।

राणा कपूर के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदे जाने पर आसमान सिर पर उठा लेने वाली बीजेपी ने इस मुद्दे पर अभी तक मुंह नहीं खोला है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते शनिवार को राणा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इस अपार्टमेंट पर भी छापे मारे थे।