भारतीय अर्थव्यवस्था में जो थोड़ा बहुत सुधार दिखने लगा था, कोरोना वायरस ने उसे भी चौपट कर दिया है। पर्यटकों के आने पर लगी रोक, स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश से आर्थिक गतिविधियाँ कम हो गई हैं। इसका नतीजा यह है कि अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की संभावना पर पानी फिर गया है।