वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए उम्मीद जताई है कि अगले वित्तीय वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर 6 से 6.50 प्रतिशत हो सकती है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन ने इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की। शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदन की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण रखा। उन्होंने अभिभाषण में भी आर्थिक मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा। उसके बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा।