दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करने वाले ईडी के अधिकारी कपिल राज स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से जुड़ गए हैं। एक न्यूज़ वेबसाइट 'बिजनेस वर्ल्ड' ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। भारतीय राजस्व सेवा के 2009 बैच के अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक कपिल राज ने 16 साल की सरकारी सेवा के बाद 17 जुलाई 2025 को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। उनके इस कदम ने न केवल सरकारी क्षेत्र से कॉर्पोरेट जगत में उनके बदलाव को लेकर चर्चा छेड़ दी है, बल्कि उनके द्वारा संभाले गए हाई-प्रोफाइल मामलों के कारण भी यह सुर्खियों में है।
केजरीवाल, सोरेन को गिरफ़्तार करने वाले ईडी अफसर रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े: रिपोर्ट
- अर्थतंत्र
- |
- 6 Aug, 2025
जिन ED अधिकारी ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, उनका संबंध रिलायंस इंडस्ट्रीज से होने का दावा किया गया है। जानें एक रिपोर्ट में क्या दावा किया गया है।

अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन
कपिल राज ने प्रवर्तन निदेशालय में लगभग आठ साल तक अपनी सेवाएँ दीं और इस दौरान कई बड़े आर्थिक अपराधों की जांच का नेतृत्व किया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले और इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक डिग्री धारक राज दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार करने के लिए सुर्खियों में रहे। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि चुनाव से ऐन पहले ही केजरीवाल की गिरफ़्तारी क्यों? कुछ ऐसे ही सवाल हेमंत सोरेन के मामले में भी ईडी से पूछे गए थे। बाद में दोनों नेताओं को जमानत मिल गई थी। इन कार्रवाइयों को लेकर ईडी पर सवाल उठते रहे थे।