बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत शेयर बाज़ार में 1.07 प्रतिशत कम होकर 2,360.70 रुपए थी। दूसरी ओर, अडानी इंटरप्राइज़ के शेयर की कीमत 2.94 प्रतिशत बढ़ कर 1757.70 रुपए और अडानी पोर्ट के शेयर की कीमत 4.87 प्रतिशत बढ़ कर 764.75 रुपए थी।
इस साल अडानी समूह का कर- पूर्व कारोबार 38,000 से 40,000 करोड़ रुपए है। लेकिन अंबानी समूह का कर-पूर्व कारोबार 1,15,000-1,20,000 करोड़ रुपए है।