ऐसे समय जब सरकारी एजेन्सी सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑफ़िस (सीएसओ) कह रहा हो कि जीडीपी वृद्धि दर 6 साल के न्यूनतम स्तर 4.5 प्रतिशत पर हो, कोई सांसद कहे कि जीडीपी का कोई मतलब नहीं है और यह जल्द ही बेकार हो जाएगा, तो आप क्या समझेंगे? और यदि वह सांसद सत्तारूढ़ दल का हो तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
जीडीपी बाइबल, रामायण नहीं, समय के साथ हो जाएगा बेकार, बीजेपी सांसद ने कहा
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Dec, 2019

सरकारी एजेन्सी जीडीपी को 6 साल के न्यूनतम स्तर पर बता रही है, सत्तारूढ़ दल के सदस्य ने संसद में कहा, यह कोई बाइबल, रामायण नहीं।



























