प्रधानमंत्री मोदी ने जिन जीएसटी स्लैब यानी करों में कटौती की घोषणा लाल क़िले से की थी, उसपर मंत्रियों के पैनल ने मुहर लगा दी है। मंत्रियों के समूह यानी जीओएम ने केंद्र के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें मौजूदा 12% और 28% जीएसटी स्लैब को ख़त्म करने और इसे दो स्लैब 5% और 18% में बदलने की बात कही गई है। इसका सीधा मतलब है कि 12% और 28% जीएसटी स्लैब में आने वाले सामानों को अब 5% और 18% स्लैब में डाल दिया जाएगा। इससे कई सामानों के दाम कम होने के आसार हैं। हालाँकि, अभी आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया है कि कौन से सामान को किस स्लैब में डाला जाएगा।