रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है और इसके लिए सरकार पर सवाल भी लगातार उठ रहे हैं। ऐसे ही एक सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा है कि रुपये ने अन्य उभरते बाजारों की मुद्राओं की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी दौरान उन्होंने तर्क दिया कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर मज़बूत हुआ है।