रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है और इसके लिए सरकार पर सवाल भी लगातार उठ रहे हैं। ऐसे ही एक सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा है कि रुपये ने अन्य उभरते बाजारों की मुद्राओं की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी दौरान उन्होंने तर्क दिया कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर मज़बूत हुआ है।
रुपया कमजोर नहीं है, डॉलर मज़बूत हुआ: निर्मला सीतारमण
- अर्थतंत्र
- |
- 16 Oct, 2022
अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब रुपये के कमजोर होने पर ऐसा बयान दे दिया कि सोशल मीडिया पर उन पर अब तंज कसे जा रहे हैं।

अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं इसे डॉलर के लगातार मज़बूत होने के रूप में देखती हूँ न कि रुपये में गिरावट के रूप में।'