क्या केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक बिहार में होने वाले चुनाव को ध्यान में रख कर लगई है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि प्याज की कीमत खुदरा बाज़ार में 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँचने के बाद सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी जबकि प्याज का उत्पादन कम नहीं हुआ है। हर साल इस समय प्याज की कीमत लगभग इसी स्तर पर रहती है। इसलिए प्याज की कीमत को अस्वाभाविक नहीं कहा जा सकता है।