आरबीआई ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि यानी 2.69 लाख करोड़ रुपये देने का फ़ैसला किया है। यह पैसा आरबीआई के मुनाफे से आया है और इसे सरकार को ट्रांसफ़र किया जाएगा। यह पैसा पिछले साल दिए गए 2.1 लाख करोड़ रुपये से काफ़ी ज़्यादा है।
यह पैसा सरकार के लिए बहुत बड़ी मदद है। इससे सरकार सड़क, स्कूल, अस्पताल जैसी योजनाओं पर ज़्यादा ख़र्च कर सकेगी। साथ ही, यह पैसा देश के आर्थिक घाटे को कम करने में भी मदद करेगा। खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव और महंगाई का दबाव है, यह पैसा भारत की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगा।