भारत सरकार ने 1 जून से चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह फैसला चीनी की लगातार बढ़ रही कीमत को देखते हुए लिया गया है। सरकार के फैसले के बाद चीनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
चीनी के निर्यात पर 1 जून से प्रतिबंध, खाद्य तेलों पर भी बड़ा फैसला
- अर्थतंत्र
- |
- 25 May, 2022
पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद चीनी और खाद्य तेलों को लेकर लिए गए केंद्र सरकार के फैसले से क्या बढ़ती महंगाई पर लगाम लगेगी?

सरकार के इस कदम से बाजार में चीनी की उपलब्धता भी बढ़ेगी और साथ ही कीमतों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा।
पिछले कुछ वक्त से बाजार में चीनी के दाम लगातार बढ़ रहे थे और उसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि सरकार चीनी के निर्यात पर रोक लगा सकती है। याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी।