राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने कुछ सरकारी कंपनियों के निजीकरण करने के प्रस्ताव का ज़ोरदार शब्दों में विरोध किया है। उसने कहा है कि इन कंपनियों के कामकाज को सुधारने की ज़रूरत है न कि उन्हें बेच देने की। सोमवार को पेश बजट 2021 में कुछ सार्वजनिक कंपनियों को बेचने का प्रस्ताव किया गया है।
आरएसएस से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच भी विनिवेश के ख़िलाफ़
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Feb, 2021
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने कुछ सरकारी कंपनियों के निजीकरण करने के प्रस्ताव का ज़ोरदार शब्दों में विरोध किया है। उसने कहा है कि इन कंपनियों के कामकाज को सुधारने की ज़रूरत है न कि उन्हें बेच देने की।

बता दे कि स्वदेशी जागरण मंच वह संस्था है जो आरएसएस से ही जुड़ी है, उसी विचारधारा की है, पर यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण का विरोध लंबे अरसे से करती रही है।