ट्रंप ने अपनी नीति का बचाव करते हुए कहा कि यह अमेरिका को दशकों से "शोषण" करने वाले देशों के खिलाफ जरूरी कदम है। रविवार को एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने टैरिफ को "दवा" करार दिया और कहा कि वह यूरोप और चीन जैसे क्षेत्रों के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए बातचीत को तैयार हैं। ट्रंप ने यह भी धमकी दी कि यदि चीन ने 8 अप्रैल तक अपने जवाबी शुल्क वापस नहीं लिए, तो वह 9 अप्रैल से चीन से आयात पर 50% अतिरिक्त शुल्क लागू करेंगे।
अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप की शुल्क नीति ग्लोबल मंदी को बढ़ा सकती है। उनका कहना है कि इससे न केवल आयात महंगा होगा, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति भी प्रभावित होगी। दूसरी ओर, ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि 50 से अधिक देशों ने व्यापार वार्ता के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है, जिसे वे अपनी रणनीति की सफलता मानते हैं।