जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। बस शिव खोरी गुफा मंदिर जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ।
जम्मू-कश्मीर: बस खाई में गिरी, 9 तीर्थयात्री मरे, आतंकी हमले का संदेह
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 9 Jun, 2024
नयी दिल्ली में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे तो जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर एक आतंकी हमले के बाद कई तीर्थयात्रियों की जानें चली गईं।

जम्मू कश्मीर में यह घटना तब हुई जब दिल्ली में पीएम मोदी शपथ लेकर अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जब पीएम मोदी और एनडीए सरकार शपथ ले रहे थे, कई देशों के प्रमुख आए थे तो आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है।