जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल पूरे होने के मौक़े पर चीन ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह प्रतिक्रिया ऐसे वक़्त में आई है जब भारत के साथ सीमा पर बीते कई महीनों से दोनों देशों के बीच विवाद चल रहा है।
कश्मीर: चीन बोला- अनुच्छेद 370 पर भारत का क़दम अवैध; भारत ने बयान को किया ख़ारिज
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 6 Aug, 2020
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल पूरे होने के मौक़े पर चीन ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन।
चीन ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को लेकर भारत की ओर से उठाया गया क़दम अवैध और अमान्य है। इस भाषा पर आप अगर ग़ौर करें तो यह वही भाषा है, जो पाकिस्तान पिछले एक साल से बोल रहा है। चीन कह चुका है कि वह चट्टान की तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा और ऐसा उसने कई मौक़ों पर किया भी है।