केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। उन्होंने बुधवार को विपक्षी दलों के सांसदों के द्वारा संसद में कश्मीर को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब दिए। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी पुलिस स्टेशन के इलाक़े में कर्फ्यू की स्थिति नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य: शाह
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 20 Nov, 2019
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी पुलिस स्टेशन के इलाक़े में कर्फ्यू की स्थिति नहीं है।

शाह ने कहा, ‘जहां तक क़ानून व्यवस्था का सवाल है तो 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की पुलिस फायरिंग में मौत नहीं हुई है। राज्य के सभी 195 थानों से धारा 144 के तहत लगाए गए सारे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।’ इंटरनेट सुविधा वापस शुरू होने के सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि सरकार ने स्थानीय प्रशासन से स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। शाह ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां मिल रही हैं और कोई समस्या नहीं है।