कश्मीर की मुख्य विपक्षी पार्टियां लगातार बीडीसी चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं। मंगलवार को ही अन्य दलों के चुनाव में भाग न लेने की घोषणा के बाद बुधवार को कांग्रेस ने भी घोषणा की है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ग़ुलाम मोहम्मद मीर ने प्रेस कॉन्फ़्रेस में इसकी घोषणा की है।