शनिवार को आए ज़्यादातर एग्ज़िट पोल के अनुसार, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में आधी सीटें जीतने से चूक सकता है। कुछ पोल ने त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की, जबकि अन्य ने कांग्रेस-एनसी गठबंधन को मामूली बढ़त दी।
एग्ज़िट पोल: जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा, पीडीपी होगी किंगमेकर?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 6 Oct, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए हुए एग्जिट पोल ने संकेत दिया है कि कांग्रेस और एनसी भले ही चुनाव नतीजों में आगे आएँ, लेकिन उन्हें बहुमत नहीं मिलेगा। जानिए, पीडीपी की क्या भूमिका होगी।

एग्ज़िट पोल ने दो व्यापक रुझान दिखाए- पीडीपी का लगभग सफाया, और भाजपा जम्मू क्षेत्र में अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रही। ऐसे में ही पीडीपी की भूमिका काफी अहम हो गई है। अधिकतर रुझानों में कांग्रेस एनसी गठबंधन को बहुमत से उतनी ही सीटें कम मिलती दिख रही हैं जितनी पीडीपी जीतती हुई दिख रही है। यानी पीडीपी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। ऐसी स्थिति में महबूबा अपने ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जाएंगी या फिर अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी के साथ?