loader
फोटो साभार: ट्विटर/@dmpatel1961

ठग को मिल गई जेड-प्लस सुरक्षा, 5 स्टार होटल की सुविधाएँ!

अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गुजरात का एक ठग और उसको जेड-प्लस सुरक्षा मिल गई। एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी। एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास। जम्मू कश्मीर प्रशासन इस ठग की मेहमानवाजी में महीनों लगा रहा। सीमाई पोस्ट का दौरा भी किया। यहाँ तक कि उसने अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं। ऐसा इसलिए हो पाया कि उसने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया था। यह पूरा मामला बिलकुल फिल्मी अंदाज़ में हुआ।

लेकिन अब वह ठग कई महीने बाद गिरफ़्तार किया जा सका। प्रधानमंत्री कार्यालय में रणनीति और अभियानों के लिए एक अतिरिक्त निदेशक होने का ढोंग रचने वाले किरण पटेल को कम से कम 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने गुप्त रखा था। गुरुवार को मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आयी। इसके बाद ट्विटर पर किरण पटेल के वीडियो वायरल हुए जिसमें वह सुरक्षा अधिकारियों से घिरा दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो को किरण पटेल नाम के ट्विटर अकाउंट से ही साझा किया गया है। ट्विटर पर वह अकाउंट सत्यापित है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उसके एक हजार से अधिक फॉलोअर्स में भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला भी शामिल हैं। पटेल ने अर्धसैनिक गार्डों से घिरे कश्मीर में अपनी 'आधिकारिक यात्राओं' के कई वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं।

उसने अपने ट्विटर बायो में कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी, आईआईएम त्रिची से एमबीए, साथ ही कंप्यूटर साइंस में एम.टेक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. होना लिखा है। 

ताज़ा ख़बरें
ट्विटर पर एक यूज़र ने कई तसवीरें साझा करते हुए लिखा है, 'पीएमओ का अधिकारी बनकर अहमदाबाद का ठग किरण पटेल जेड प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ वाहनों के साथ 4 महीने तक कश्मीर में घूमता रहा। सीआईडी ने 3 मार्च को गिरफ्तार किया था। कई अपराधों में शामिल।'

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पटेल को सुरक्षा अधिकारियों ने 3 मार्च को कश्मीर घाटी से गिरफ्तार कर लिया। पटेल ने कथित तौर पर दावा किया था कि उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा चुना गया था और कुछ आईएएस अधिकारी उससे खौफ में थे क्योंकि वह राष्ट्रीय स्तर पर उच्च रैंकिंग वाले नौकरशाहों और राजनेताओं के नाम ले रहा था।

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

पटेल ने घाटी में पहली यात्रा फरवरी में की थी। बाद में उसने कई यात्राएँ कीं। एक वीडियो में वह अर्धसैनिक गार्डों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ में चलते हुए दिखाई दे रहा है। उसने श्रीनगर में घंटाघर लाल चौक के सामने एक तस्वीर भी खिंचवाई।

ऐसे पकड़ा गया

2 मार्च को जब वह हवाईअड्डे पर उतरा तो सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ क्योंकि किसी वीआईपी मूवमेंट की कोई सूचना नहीं थी। हवाईअड्डे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली क्योंकि वह पहले ही होटल के रास्ते में एक बुलेट प्रूफ कार में सवार हो गया था।

अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि उससे पूछताछ और बाद में गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसके कब्जे से जाली पहचान पत्र बरामद किए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें