अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गुजरात का एक ठग और उसको जेड-प्लस सुरक्षा मिल गई। एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी। एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास। जम्मू कश्मीर प्रशासन इस ठग की मेहमानवाजी में महीनों लगा रहा। सीमाई पोस्ट का दौरा भी किया। यहाँ तक कि उसने अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं। ऐसा इसलिए हो पाया कि उसने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया था। यह पूरा मामला बिलकुल फिल्मी अंदाज़ में हुआ।