उरी हमले की पाँचवीं बरसी पर जम्मू कश्मीर में सीमा पार से बड़ी घुसपैठ हुई है। इसको नाकाम करने के लिए सेना ने अभियान छेड़ा है। इसके तहत उरी क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि हाल के वर्षों में आतंकवादियों का यह सबसे बड़ा घुसपैठ का प्रयास है। बता दें कि हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के वापसी के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएँ बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के उरी में बड़ी घुसपैठ, इंटरनेट व मोबाइल सेवा बंद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 21 Sep, 2021
जम्मू कश्मीर के उरी क्षेत्र में सीमा पार से बड़ी घुसपैठ की कोशिश हुई। इसको नाकाम करने के लिए पहली बार उरी क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद करना पड़ा है। जानिए सेना ने क्या कहा।

रिपोर्टों में सेना के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि घुसपैठ की कोशिश का पता शनिवार देर शाम को चला था। घुसपैठ की यह कोशिश तब हुई है जब 18 सितंबर को ही उरी हमले की बरसी थी। 2016 में उस दो आत्मघाती हमलों में 19 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की थी और कई आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था।