क्या पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अल क़ायदा लड़ाकों को जम्मू-कश्मीर भेज कर वहाँ आतंकवादी कहर बरपाना चाहता है?
कश्मीर में जिहाद के अल क़ायदा के एलान के पीछे आईएसआई?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 2 Sep, 2021
अल क़ायदा ने एक बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय जिहाद और मुसलमानों के इलाक़ों को आज़ाद कराने का एलान किया है, इसमें कश्मीर का भी नाम है। क्या है इसका मतलब?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि 30 अगस्त को जब अंतिम अमेरिकी सैनिक भी अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर चला गया, अल क़ायदा ने एक बयान जारी किया।
उस बयान में जम्मू-कश्मीर में 'जिहाद करने', कश्मीर को 'आज़ाद कराने' और वहाँ 'इसलाम के दुश्मनों' का सफ़ाया करने की बात कही गई है।
इस बयान में कहा गया है,