एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर से सेना को चरणबद्ध तरीक़े से हटाना चाहती है। अगर सेना के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो सेना की मौजूदगी सिर्फ़ लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर होगी। सवाल है कि सेना को जम्मू कश्मीर से क्यों हटाया जा रहा है? इस सवाल का जवाब बाद में पहले यह जान लें कि आख़िर इन सैनिकों को कब तैनात किया गया था और किन वजहों से उन्हें तैनात करना पड़ा था।
जम्मू कश्मीर से सेना हटाने पर विचार, जानें क्यों हुई थी तैनाती
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 20 Feb, 2023
जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा छीने जाने के साढ़े तीन साल बाद केंद्र सरकार वहां तैनात सेना को कश्मीर घाटी के भीतरी इलाक़ों से हटाने पर विचार कर रही है। आख़िर इन्हें वहाँ तैनात क्यों किया गया था?

वैसे तो जम्मू कश्मीर में जैसे जैसे आतंकवादी घटनाएँ बढ़ीं वैसे वैसे सेना को वहाँ लंबे समय से तैनात किया जाता रहा है, लेकिन उनकी तैनाती का सबसे ताज़ा मामला 2019 के अगस्त महीने से पहले हुआ था। 5 अगस्त 2019 का ही वह दिन था जब अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और इसकी घोषणा की गई थी।