जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यदि मसजिद लेने से समस्याओं का हल हो जाता है तो 'दक्षिणपंथियों' को मसजिद लेने दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश की हिंदू-मुसलिम एकता और उसके लिए संविधान को तबाह न करें।
एक दिन पहले ही ताजमहल में मंदिर बनाने की चुनौती देने के बाद जम्मू कश्मी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज क्यों कहा कि यदि वे मसजिद लेते हैं तो लेने दीजिए....?

उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर मसजिदों, लाल क़िला या कुतुब मीनार को लेने से बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में मदद मिल सकती है तो मैं इस देश के मुसलमानों से आग्रह करूंगी कि जो कुछ भी वे चाहते हैं, उन्हें छीनने दें। वह एक दिन पहले दिल्ली में कुतुब मीनार पर हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के प्रदर्शन का ज़िक्र कर रही थीं। उस प्रदर्शन में कुतुब मीनार को 'विष्णु स्तंभ' का नाम बदलने की मांग की गई थी।