जम्मू कश्मीर के कुलगाम में इम्तियाज अहमद मागरे का शव बरामद होने के बाद सियासी पारा हाई हो रहा है । एक ओर सुरक्षा बल इसे आत्महत्या बता रहे हैं । वहीं दूसरी ओर युवक का परिवार इसे हिरासत में हत्या का मामला बताकर न्याय की मांग कर रहा हैं । इस मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना भी शुरु कर दिया है ।
कश्मीर के कुलगाम में युवक का शव मिलने के बाद मामला तूल पकड़ रहा
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक युवक का शव मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। परिवार का कहना है कि उसे सेना ने पकड़ा था। सेना का कहना है कि वो भागते समय नदी में डूबा। जानिए पूरा मामलाः

यह फोटो वीडियो से लिया गया है। जिसमें युवक नदी में कूदता हुआ देखा जा सकता है।