जम्मू कश्मीर के कॉलेजों में सूर्य नमस्कार कराने के आदेश का ज़बरदस्त विरोध हुआ है। कश्मीर के राजनीतिक दलों ने एक ऐसे सरकारी आदेश पर आपत्ति जताई है। इस आदेश में जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों को मकर संक्रांति पर 'बड़े पैमाने पर सूर्य नमस्कार' कार्यक्रमों में छात्रों और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था।
जम्मू कश्मीर के कॉलेजों में 14 जनवरी को सूर्य नमस्कार के लिए आदेश निकाला गया तो राजनीतिक दलों ने क्यों विरोध किया?

इससे पहले सूर्य नमस्कार को स्कूलों में ज़रूरी करने की बात पर विवाद होता रहा है। हाल ही में इस पर तब फिर से विवाद हुआ था जब हैदराबाद में 3 जनवरी को एक सरकारी कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार की शुरुआत हुई थी।