प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊँचे रेल पुल का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ कश्मीर को देश के बाक़ी हिस्सों से ट्रेन के ज़रिए जोड़ने वाली 42 साल पुरानी परियोजना पूरी हो गई। इस क़दम के साथ कश्मीर घाटी को देश के बाक़ी हिस्सों के साथ पहली बार सालभर की रेल कनेक्टिविटी मिल गई है। चिनाब रेल पुल और अंजी खड्ड रेल पुल के उद्घाटन के साथ उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा हो गया है। यह परियोजना कश्मीर को हर मौसम में रेल के जरिए जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।