जम्मू के कठुआ जिले में सोमवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पाँच सैन्यकर्मी शहीद हो गए। हमले में 5 अन्य सैन्यकर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है। एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे और दो सैनिक शहीद हो गए थे। हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक कई आतंकवादी घटनाएँ हुई हैं।