जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी। शुक्रवार को तलाशी अभियान तेज़ किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने पुंछ-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट है कि जवानों के शव को वापस लाने के लिए सेना ने अभियान छेड़ा है। समझा जाता है कि आतंकवादी जंगलों में छुप गए हैं और वहीं से जब तब उन्होंने फ़ायरिंग की है। इस वजह से आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अभियान में मुश्किल हो रही है।