अवैध खनन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अवैध खनन के मामले में दायर याचिकाओं को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को पलट दिया है। झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच की मांग को लेकर दायर याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिकाएं सुने जाने के योग्य नहीं हैं। सीजेआई यूयू ललित, जस्टिस एस. रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की अदालत ने यह फैसला सुनाया।