झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में 7 ग्रामीणों की हत्या की जाँच के लिए विशेष जाँच दल के गठन का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही पत्थलगड़ी आन्दोलन से जुड़े कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि आरोप लग रहा है कि आन्दोलन से जुड़े लोग इस हत्याकांड से जुड़े हुए हैं।