पिछले हफ्ते लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा था कि "बांग्लादेशी घुसपैठियों" की बढ़ती आमद के कारण संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी घट रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की आबादी 36 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत हो गयी है। उसका आरोप है कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में आदिवासियों को हाशिये पर धकेल दिया है।