अब यह आए दिन की बात हो चुकी है कि झारखंड में किसी भी तरह के शक के चलते भीड़ किसी को भी पीट-पीटकर मार दे। इस तरह के कई मामले पिछले कुछ सालों में हुए हैं और अब फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, झारखंड के खुंटी जिले के जलटंडा सुआरी गाँव में रविवार को गो हत्या के शक में भीड़ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।
झारखंड में फिर मॉब लिन्चिंग, गो हत्या के शक में तीन को पीटा, एक की मौत
- झारखंड
- |
- 23 Sep, 2019
झारखंड के खुंटी जिले के जलटंडा सुआरी गाँव में रविवार को गो हत्या के शक में भीड़ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।

प्रतीकात्मक तसवीर