कुछ घंटों में झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएँगे और यह पता चल जाएगा कि लोगों ने किसे क्या जनादेश दिए हैं। लेकिन, एग्ज़िट पोल यह साफ़ बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू तो उतार पर है ही, अमित शाह का जुगाड़ या कुशल प्रबंधन भी अब कारगर नहीं हो रहा है। जन भावनाओं को उभार कर वोट बटोरने की रणनीति को झारखंड के मतदाताओं ने खारिज कर दिया है। उन्हें जुमले नहीं काम चाहिए, नारे नहीं विकास चाहिए।