झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता
2016 में झारखंड से राज्यसभा चुनाव में, तत्कालीन अतिरिक्त डीजीपी गुप्ता को अधिकार के दुरुपयोग के आरोपों का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग की जांच के बाद उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी होने के बाद विभागीय जांच शुरू की गई थी।
सोरेन ने संवाददाताओं से कहा, "हम अभी सीट-बंटवारे के विवरण में नहीं जा सकते। हमारा गठबंधन सहयोगी अभी यहां नहीं है। जब वे यहां आएंगे, तो हम सीटों की संख्या और अन्य विवरणों को अंतिम रूप देंगे।" शेष 11 सीटों के लिए अन्य गठबंधन सहयोगियों आरजेडी और वाम दलों के साथ साझेदारी पर बातचीत जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम-एल) और मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमएमसी) भी इस चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस के साथ आना चाहती है. उन्होंने कहा कि आरजेडी, जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार कम सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है और बगोदर सीट सीपीआई (एम-एल) और निरसा सीट एमएमसी को देने पर बात बन सकती है।