इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद संसद के मानसून सत्र में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है। उधर, जस्टिस वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उस जांच समिति की रिपोर्ट और इसके आधार पर की गई महाभियोग की सिफारिश को चुनौती दी है जिसमें समिति ने जस्टिस वर्मा को दोषी ठहराया था। इसके बाद तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश की थी।
कैश कांड: जस्टिस वर्मा पहुँचे SC; हटाने के लिए लोकसभा में आएगा महाभियोग प्रस्ताव?
- देश
- |
- 18 Jul, 2025
Justice Verma Cash row: कैश कांड में फँसे जस्टिस यशवंत वर्मा सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचे? क्या इसलिए कि लोकसभा में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी है? जानिए कानूनी प्रक्रिया क्या है।

यह मामला तब शुरू हुआ जब 14 मार्च को यशवंत वर्मा के दिल्ली के तुगलक क्रीसेंट स्थित सरकारी बंगले में आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग और पुलिस पहुँची और वहाँ से भारी मात्रा में जली हुई नकदी बरामद की गई। जाँच में पता चला कि ये नकदी 500 रुपये के नोटों की थी और यह बड़ी मात्रा थी। जस्टिस वर्मा ने दावा किया कि उन्हें इस नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और यह उनके या उनके परिवार द्वारा नहीं रखी गई थी। उन्होंने इसे उनके ख़िलाफ़ साज़िश बताया।