loader

बीजेपी ने क्यों नहीं दिया येदियुरप्पा के बेटे को MLC का टिकट?

कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। लेकिन हैरानी तब हुई जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे का नाम इसमें शामिल नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, येदियुरप्पा अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के लिए एमएलसी का टिकट चाहते थे। बीवाई विजयेंद्र राज्य में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं।

जबकि बीजेपी ने हाल ही में जनता दल सेक्युलर से आए वरिष्ठ नेता बसवराज को एमएलसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।

माना जा रहा है कि बीजेपी ने परिवारवाद के आरोपों से बचने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट नहीं दिया है। क्योंकि येदियुरप्पा के एक और बेटे बीवाई राघवेंद्र पार्टी के टिकट पर सांसद हैं।

ताज़ा ख़बरें

विजयेंद्र को लेकर थी शिकायत 

कर्नाटक की सियासत में कहा जाता है कि येदियुरप्पा अपनी सियासी विरासत विजयेंद्र को सौंपना चाहते हैं। इसलिए येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते हुए विपक्षी नेता आरोप लगाते थे कि कर्नाटक सरकार में सभी बड़े फ़ैसले विजयेंद्र ही लेते हैं और येदियुरप्पा सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी के कई नेताओं को भी विजयेंद्र के दख़ल से आपत्ति थी। विजयेंद्र को 'कर्नाटक का सुपर सीएम' कहा जाता था। 

विजयेंद्र भी अपने पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि वे अपने पिता की तरह ही लिंगायत समुदाय के सभी छोटे-बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक गुरुओं से करीबी बनाये रखते हैं। 

BY Vijayendra skipped BJP MLC ticket - Satya Hindi

येदियुरप्पा को एक लंबी मशक्कत के बाद बीजेपी आलाकमान ने जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था और उनकी जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था। लेकिन बोम्मई के 9 महीने के कार्यकाल में हिजाब, हलाल मीट विवाद सहित कई और विवाद हुए हैं और इसके बाद से ही राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।

हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे थे और उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया था कि वह अपने काम पर ध्यान दें और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा।

कर्नाटक से और खबरें

बड़े नेता हैं येदियुरप्पा 

निश्चित रूप से बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक में बीजेपी की सियासत के सबसे बड़े नेता हैं। बीजेपी को अगले चुनाव में अगर राज्य में वापसी करनी है तो उसे येदियुरप्पा को साथ लेना ही होगा।

येदियुरप्पा कुछ साल पहले पार्टी को अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं जब उन्होंने अपने राजनीतिक दल का गठन कर बीजेपी को राज्य की सत्ता में आने से रोक दिया था। इसके बाद बीजेपी को उन्हें फिर से पार्टी में शामिल करना पड़ा था और उन्हें मुख्यमंत्री भी बनाया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें