कर्नाटक के धर्मस्थला में कथित सामूहिक दफन मामले में एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उस पूर्व सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है, जिसने दावा किया था कि उसने 1995 से 2014 के बीच मंदिर प्रशासन के आदेश पर 70-80 शवों को दफनाया था। शुरुआत में इस शख्स को व्हिसलब्लोअर बताया गया था। लेकिन अब उसी को आरोपी बनाया गया है और उनकी पहचान सीएन चिन्नैया उर्फ चेन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने उन पर झूठी गवाही देने और नकली खोपड़ी पेश करने का आरोप लगाया गया है।