कर्नाटक में हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद बहुत सारी मुसलिम छात्राओं ने परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। अब कर्नाटक की सरकार ने कहा है कि परीक्षा से गैरहाजिर रही छात्राओं के लिए फिर से परीक्षा नहीं कराई कराएगी। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि परीक्षा के दौरान गैरहाजिर रहने के पीछे चाहे जो भी वजह रही हो लेकिन सरकार फिर से परीक्षा नहीं कराएगी।