चेतन कुमार अहिंसा के नाम से मशहूर कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार को बेंगलुरु में मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ़्तारी हिंदुत्व पर उनके ट्वीट के वायरल होने के बाद की गई है। उस ट्वीट को लेकर उनके ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी कि यह कथित तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'हिंदुत्व झूठ पर बना है'।